कानपुर, भाजपा समर्थक संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान से पीड़ित परिवार ने आप बीती सुनाई जिला उन्नाव लोहारन खेड़ा लखापुर बाजार मैं भू माफियाओं ने जमीन हड़प लिए और पीड़ित के ऊपर फर्जी मुकदमा कायम करा कर जेल भिजवा दिया पीड़ित की मां सुशीला देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई सुशीला देवी मां और दीपक की बहन संगीता ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया दीपक ने अपनी जमीन बेचकर शैलेंद्र को 30लाख रुपए ट्रक खरीदने को दिया था शैलेंद्र ने ट्रक खरीद कर अपने नाम करवा लिया शैलेंद्र राकेश पुत्र श्री नारायण मदन पुत्र स्वर्गीय अयोध्या निवासी ग्राम लोहारन खेड़ा मजरा लखापुर थाना गंगाघाट चौकी जाजमऊ जिला उन्नाव के निवासी हैं जो जमीनों का काम करते हैं और गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा करते हैं मेरी भी जमीन को बिकवा कर पैसा हड़प लिया मां सुशीला देवी ने राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान को बताया दीपक मेरे बेटे को शनिवार दोपहर राजेश के घर से दो सिपाही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया परिवार वाले जब तक समझ पाते सिपाही आर के सिंह सिपाही विजय यादव पुलिस चौकी जाजमऊ ने बताया दीपक को चरस और गांजा मैं जेल भेजा गया पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत की मगर अभी तलक कोई कार्यवाही नहीं हुई है भाजपा समर्थक संघ के राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने परिवार वालों को आश्वासन दिया और कहा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इमानदारी से गरीबों के लिए काम कर रही है इसकी जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा!
पीड़ित परिवार से भाजपा समर्थक संघ के प्रदेश प्रभारी अकील अहमद ने की मुलाकात