पीस पार्टी की मासिक बैठक संपन्न, 2022 में पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार


कानपुर, आगामी 2022 को लेकर सभी सियासी पार्टियां अपने-अपने दावे कर रही हैं देखा जाए तो विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में लग गए! कानपुर शहर में पीस पार्टी ने भी अपना दावा ठोक दिया है पीस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी अकिलुर्रह्मान ने मासिक बैठक में दावा ठोकते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार पीस पार्टी की बनेगी। मासिक बैठक जूही नहरिया ट्रांसपोर्ट नगर कैंप कार्यालय में नगर अध्यक्ष सैयद अमीर हसन की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इस दौरान नगर अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में पीस पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब की अनुमति के अनुसार प्रदेश में पीस पार्टी का परचम लहराएंगे।बैठक के दौरान  नगर अध्यक्ष अमीर हसन, सैयद मोहम्मद अकील पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खान सरवर, उजेर, इकराम मोहम्मद इमरान गुलफाम नफीस मंसूरी शिबू खान उधर सिद्दीकी मोहम्मद इमरान कुरेशी बहार आलम मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद जीशान खलील चांद जैदी , अभिषेक वर्मा दिलीप रौशन सुरेश मिश्रा, अनीस वारसी आदि लोग मौजूद रहे!