तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से उर्से ताजुश्शरीया चमनगंज मे 28 जून को




कानपुर:वारिसे उलूमे आला हज़रत जानशीने मुफ्ती-ए-आज़म हिन्द ताजुश्शरीया हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रज़ा खाँ क़ादरी (अज़हरी मियाँ) अलैहिर्रहमा का दूसरा सालाना उर्स बरेली शरीफ मे 28 जून बरोज़ इतवार को अॉन लाईन होगा और कानपुर मे भी तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से 28 जून को उर्से ताजुश्शरीया अक़ीदत के साथ मनाया जाएगा इस सिलसिले मे तन्ज़ीम की एक बैठक चमनगंज मे तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की सदारत मे हुई जिसमे उर्से ताजुश्शरीया पर चर्चा की गई हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री ने बताया पिछले साल बरेली शरीफ मे ताजुश्शरीया के उर्स मे मुल्क के चारो ओर से लाखो की तादाद मे अक़ीदतमंद हाजिर हुए थे इतना ही नही कई दूसरे मुल्को से भी ज़ायरीन आए थे लेकिन इस बार कोरोना वायरस पर किये गए लाकडाउन की वजह से यह फैसला लिया गया कि लोग अपने अपने घरों मे फातिहा ख्वानी करें और प्रोग्राम अॉन लाईन होगा ताकि अक़ीदतमंद सुन सकें प्रोग्राम की सरपरस्ती ताजुश्शरीया के जानशीन व शहज़ादे हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ क़ादरी क़ौमी सदर:अॉल इण्डिया जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा व (क़ाज़ीउल क़ुज़ात फिल हिन्द) फरमाऐंगे हाफिज़ फ़ैसल ने कहा कि 28 जून को चमनगंज मे उर्से ताजुश्शरीया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा जिसमे उलेमा किराम ताजुश्शरीया की जिन्दगी पर रोशनी डालेंगे मीटिॆग मे यह भी अपील की गई ताजुश्शरीया के मुरीदीन अक़ीदतमंद अपने अपने घरो पर फातिहा ख्वानी करें हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री के अलावा मौलाना सैयद अकमल अशरफी,मौलाना नय्यरूल क़ादरी,क़ारी इम्तियाज़ अहमद क़ादरी,मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी,कारी आदिल अज़हरी,हाफिज़ मोहम्मद इरफान,हाफिज़ फुज़ैल रज़वी,हाफिज़ जुबैर क़ादरी,हयात ज़फर हाशमी,ज़मीर खान,जियाउद्दीन अजहरी,अहमद रज़ा अजहरी,राजा हसन अजहरी,हैदर अली,वसीमुल्लाह रज़वी,कमालुद्दीन,अब्दुस्सलाम,सैयद शाबान,शाहनवाज़ अन्सारी,मोहम्मद मोईन जाफ़री आदि लोगो ने भी अपील की है कि ताजुश्शरीया के उर्स पर लोग अपने अपने घरों पर फातिहा ख्वानी कराएं!