कानपुर,चीन द्वारा भारत की ज़मीन कब्ज़ा करने व सैनिकों की नृशंस हत्या से आक्रोशित समाजवादियों ने आज कानपुर डाकघर पहुँच कर प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को इंची टेप भेजते हुए कहा की शायद इससे प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को 56 इंच के साने वाला भाषण याद आए और वो देश की मां मर्यादा के लिए कुछ प्रभावी कदम उठाएंगे।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता आज मुख्य डाक घर अपने साथियों के साथ पहुँचे और प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित पत्र व इंची टेप लिफाफे में बंद करके उसको पत्रपेटी में डाल दिया।इस बीच वे और उनके साथी इंची टेप ग़ले में डाले भि हुए थे।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि चीन द्वारा की गई हरकत किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।मोदी जी और अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने कई बार भाषणों में कहा कि मोदी जी की 56 इंच की छाती है और वो मज़बूत इरादों के हैं।तो कहां गया भाषण वाला दावा।मोदी जी व अमित शाह जी को याद दिलाने के लिए इंची टेप भेजा है जिससे कि 56 इंच की छाती नापी जाती है।आज चीन ने भारत की भूमि पर कब्ज़ा कर लिया और हमारे कई सैनिकों की नृशंस हत्या कर दी और फिर भी सरकार चुप चाप बैठी है।इस वक़्त सरकार को सख्त कार्यवाही करके देश को,सेना को और विश्व को कड़ा सन्देश देने की ज़रूरत है।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मांग अनुसार भारत सरकार सामरिक के साथ साथ मज़बूत आर्थिक कदम उठाए।चीन से आयात पर अंकुश लगाने के साथ चाइनीज कम्पनियों के ठेके भी निरस्त करने चाहिए।ऐसी मज़बूत कार्यवाही में समाजवादी पार्टी भारत सरकार के साथ दिखेगी।अभिमन्यु गुप्ता के साथ राजेन्द्र कनौजिया,राम प्रसाद तिवारी,जीतू कैथल,सहज प्रीत सिंह,अंकुर गुप्ता,भागीरथी सिंह,राजू सोनी,गौरव बकसारिया आदि थे।
समाजवादियों ने मोदी व अमित शाह को भेजा इंचीं टेप