कानपुर,समाजवादी युवा सिख मोर्चा द्वारा आज संगीत टाकीज चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति व चीन का झंडा फूंका साथ ही सभी से मांग की गई कि चीन के सामान का भी हमको मिलकर बहिष्कार करना है ताकि उसकी आर्थिक कमर भी टूट सके चीन द्वारा लगातार बॉर्डर पर खूनी संघर्ष जारी है जिसमें हमारे 20 से ज्यादा जांबाज शहीद हो चुके हैं अब यह वक्त आ गया है कि देश के प्रधानमंत्री को एक कड़ा फैसला लेते हुए चीन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए चीनी कंपनियों को दिए गए डेके के तुरंत निरस्त किए जाने चाहिए साथ ही चीन से जो वस्तु आयात होती है उस पर और अधिक टैक्स लगाना चाहिए साथ ही पूरा भारत वर्ष उन शहीदों को नमन करता है जिन्होंने अपने देश के बॉर्डर की सुरक्षा की खातिर अपनी जान निछावर कर दी इससे मुख्य रूप से कंवलजीत सिंह मानू गौरव नारंग मुकेश कुमार लक्ष्मण दास हरजीत सिंह मनीष जैन अमरजीत सिंह ठाकुर वीर सिंह उपस्थित रहे।
समाजवादी युवा सिख मोर्चा ने फूका चीन का झंडा