कानपुर विश्वविद्यालय भूगोलवेत्ता अकादमिक संघ के द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि कुलपति, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, प्रो नीलिमा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो हरेश प्रताप सिंह, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज की प्राचार्य डॉ साधना सिंह एवं डीएवी कॉलेज, कानपुर के प्राचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव रहे। व्याख्यान माला का प्रारंभ डॉ आस्था निगम द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। अतिथि स्वागत व कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका, कूगा उपाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, भूगोल, डीजी कॉलेज, कानपुर डॉ संगीता सिरोही के द्वारा एवं विषय प्रवर्तन कूगा अध्यक्ष डॉ जीएल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के होस्ट डॉ नीरज कुमार, संयुक्त सचिव, कूगा व सह-संयोजक डॉ० गौतम हाल रहे। विशिष्ट अतिथियों का परिचय डॉ आरती विश्नोई संयुक्त सचिव, कूगा द्वारा किया गया। ड़ा अरुण कुमार मौर्य ने व्याख्यानमाला के उद्देश्यों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि प्रो नीलिमा गुप्ता ने अपने व्याख्यान में कूगा द्वारा भूगोल विषय की शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए किया जा रहे प्रयासो की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह निश्चित ही नए प्रतिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता परक शिक्षा एवं शोध के प्रति निरंतर कार्यरत है तथा वर्तमान परिदृश्य में कोविड़-19 को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों को तकनीकी रूप से और अधिक कुशल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग हमेशा देता रहेगा ताकि अध्ययन-अध्यापन का कार्य सुचारु रूप से चलता रहे एवं छात्र-छात्राओं का किसी प्रकार का कोई नुक़सान न हो पाए। डॉ० अंजना श्रीवास्तव व डॉ दुर्गेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि व्याख्यानमाला में डॉ. आरवी वर्मा, डॉ. जेपी गुप्ता, डॉ एसपी अस्थाना, डॉ. डीपी राय, डॉ शशि बाला सिंह, डॉ आर एस चंदेल, डॉ विनीता सिंह, डॉ एस के सिंह, डॉ अमित सचान, डॉ प्रभात सिंह, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ मुरली कुमार, डॉ० रमणीक श्रीवास्तव, डॉ.संजय सिंह, डॉ स्वर्णिमा सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर यूनिवर्सिटी ज्योग्राफर्स एकेडमिक एसो कूगा ने किया व्याख्यानमाला का आयोजन