कानपुर। नौबस्ता थानाक्षेत्र के अंतर्गत हंसपुरम आवास विकास के वार्ड 41 में जनता का आरोप है की सभासद राजकुमार राजपूत द्वारा आज तक किसी भी गली में नही करवाया गया और न ही वे किसी गली में झांकने आये कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं। जिससे शुक्रवार को जनता में सभासद के प्रति आक्रोश दिखा। इसीलिए जनता ने स्वयं ही अपने पैसों से मशीन मंगवाकर अपनी गली व आस पास की गलियो को सैनेटाइज करवाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सभासद सेक्टर ए की ओर कोई ध्यान ही नहीं देते हैं। लॉक डाउन हो या उससेे पहले सभासद ए सेक्टर के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हैं। गलियों को सैनेटाइज करवाने में मुख्य रूप से सचिन तिवारी(एडवोकेट), रमन प्रजापति(स्वास्थ्य कर्मी), अजय प्रताप वर्मा, निशांत, राहुल आदि का योगदान रहा।s