पांचवे दिन भी जरूरतमंदों व यात्रियों को कराया भोजन


यात्रियों को भोजन करवाते यादव महासभा के पदाधिकारी।


खागा-फतेहपुर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष चैधरी राजेश यादव व नगर अध्यक्ष भूप सिंह यादव ने आज पांचवें दिन सुजरही में पैदल साइकिल रिक्शा और ट्रक में बैठकर आ रहे लोगों को खाना खिलाने का काम किया। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के समर्थकों द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे हैं और इस पर क्षेत्र का भी बराबर सहयोग मिल रहा है। सहयोग करने वालों मे बृजमोहन सिंह यादव, समाजसेवी छत्रपाल सिंह यादव, इंद्रसेन सिंह यादव, नर सिंह यादव, बच्चा यादव, भीम सिंह यादव, बेटू यादव, कुल्लू यादव, विपिन सिंह, डॉ अजीत प्रजापति और सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाने वाले खाना भी बना कर खिलाने वाले भोले बाबा का बहुत बड़ा सहयोग है।