कानपुर,आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों के नगर प्रतिकर भत्ता समेत भत्तों को समाप्त करना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है इसको शिक्षक एवं कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा! यादव ने कहा यस यस यस सरकार शिक्षकों तथा कर्मचारियों के अपने विरोधी स्वरूप को लगातार प्रदर्शित कर रही है पूर्व में महंगाई भत्ता को आगामी डेढ़ सालों के लिए स्थगित कर चुकी हैआगे कहा कि शिक्षक और कर्मचारी जब अपनी सेवाओं को देने में पीछे नहीं हटता इसको कोरोना काल में भी अपने जीवन को दांव पर लगाकर समाज के प्रति देश के प्रति सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों तथा अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करता है तो उसके साथ इस तरह का व्यवहार कहां तक न्यायोचित है एक और सरकार कर्मचारियों को इस कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के रूप में नामित कर उनके सम्मान देने की बात करती हैं वहीं दूसरी तरफ उनके हितों के साथ कुठाराघात भी कर रही है यादव ने कहा की आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश यह मांग करता है कि सरकार अपने इस शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी निर्णय को तत्काल वापस ले तथा समाप्त किए गए नगर प्रतिकर भत्ता समेत छह भत्तों को पुनः लागू करें अन्यथा लॉक डाउन समाप्त होने के बाद संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संगठन के सभी सदस्यों प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुनील बाजपाई महामंत्री चंद्रभान कटियार शशि बाजपेई रमाकांत कटियार अशोक त्रिपाठी जसजीत कौर जसवीर कौर नीरजा मिश्रा सुरेश सिंह अजय श्रीवास्तव ने संगठन के इस निर्णय पर सहमति व्यक्त की।h
नगर प्रतिकर भत्ता समेत छह भत्तों को समाप्त करना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ धोखा:कुलदीप यादव