कानपुर, जिसके दिल में दया है उसके सामने मनुष्य की परेशानी ही नहीं, जानवरों की कोरोना पर भी ऐसे लोगों का दिल मचल उठता है।
कुछ ऐसी ही है थाना कर्नलगंज की चौकी चुन्नीगंज मैं तैनात दो सिपाहियों की कहानी।लॉक डाउन में ठहरी जिंदगी के कारण इंसानों के सामने खुद का पेट भरना मुश्किल हो रहा था तो कौन जानवरों का पेट भरने का इंतजाम करता।जानवरों को भूखा देख कर्नलगंज थाने की चौकी चुन्नीगंज मैं तैनात सिपाही मोहम्मद लुकमान व राहुल वर्मा ने अपने लिए मिलने वाले भोजन को ही जानवरों के साथ साझा कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के कारण नगर में गरीबों के पेट भरने के लिए तो कुछ सामाजिक संस्था है जो उनके लिए भोजन की व्यवस्था कर रही हैं,परंतु जानवरों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा था ऐसे में थाना कर्नलगंज की चौकी में तैनात सिपाही मोहम्मद लुकमान व राहुल वर्मा से भूख से तड़पती गायों की पीड़ा देखी नहीं गई दोनों सिपाहियों ने अपने लिए लाये भोजन को तुरंत गौ माता को भेंट कर दिया,जिससे उस गाय का भी पेट भर गया और गौ सेवा कर इन सिपाहियों की आत्मा को भी शांति मिली उसी दिन से इन दोनों सिपाहियों ने यह तय कर लिया कि जब तक देश में लाक डाउन रहेगा वह एक वक्त भोजन करेंगे और एक वक्त के भोजन का खर्च उन आवारा जानवरों का पेड़ भरने में खर्च कर देंगे।इसी तरह यह दोनों सिपाही अपने साथ लाए भोजन में से भी आधा क्षेत्र में घूम रही गाय को खिला देते हैं और आधे से अपना पेट भरने की कोशिश करते हैं! विदित हो कि इससे पूर्व भी यह सिपाही क्षेत्र के निवासियों के लिए फरिश्ते का रूप धारण कर चुके हैं क्षेत्र में किसी को कोई समस्या होती है यह सिपाही तुरंत उसकी समस्या के समाधान के लिए पहुंच जाते हैं जिससे क्षेत्र में इन पुलिस कर्मियों की काफी जय जय कार हो रही है।h