वीडियों कांफ्रेंस करते कार्यपालक निदेशक विक्रमादित्य सिंह खींची
- बीओबी ने किया कार्यक्रम का आयोजन।
गुरसहायगंज (कन्नौज)। सोमवार को स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक आलोक पांडे ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक विक्रमादित्य सिंह खींची की अध्यक्षता में लाइव सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के महाप्रबंधक, अंचल प्रबंधकों, क्षेत्रीय प्रबंधक शाखा प्रबंधकों सहित उद्यमियों से संवाद किया। सेमिनार में उद्यमियों ने अपने सुझाव व समस्यायें कार्यपालक निदेशक के समक्ष रखीं।
कार्यपालक निदेशक विक्रमादित्य सिंह खींची ने बताया कि लॉकडाउन के मद्देनजर उद्यमियों की परेशानियों को दूर करने के लिये बैंक प्रबंधन ने ठोस तैयारियों की हैं। बताया कि इससे उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बैंक उद्यमियों के खातों की क्रेडिट लिमिट दस फीसदी तक बढ़ाई जा रही है। वहीं पुनर्निधारित खातों और ऋण वसूली में छूट दी गई है। जिससे बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक और फैक्ट्री संचालक छोटे उद्योगपतियों को बड़ी राहत मिलेगी।