कर्मवीर योद्धा पत्रकारों का सम्मान समारोह

 

कानपुर, रामादेवी युवा व्यापार मंडल के तत्वावधान में चरण सिंह की प्रतिमा के पास, रामादेवी चौराहे पर कर्मवीर योद्धाओं पत्रकारों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप संदीप शर्मा, नीरज तिवारी, दिलीप कुमार मिश्रा,अनुज मिश्रा, राम सुख यादव सहित 35 पत्रकारों को माल्यार्पण व गमछा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।इस बाबत दिनेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में अपनी जान पर खेल कर आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही है।लांक डाउन के नियमों का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। एक एक मीटर की दूरी बनाकर ही कोराना की जंग जीती जा सकती है। मंच का संचालन मनोज यादव कर रहे थे। इस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन दिनेश मिश्रा( शास्त्री), विजय जैन, जितेन्द्र वर्मा, अभिलाषा बाजपेई, घीरद आनन्द सिह, महादेव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।h