कानपुर-हाईस्कूल तथा इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन स्थगित किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र चंद्र दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बताया कि कानपुर नगर वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति रेड जोन घोषित हो चुका है उसके बाद भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को 5 मई 2020 से मूल्यांकन कराये जाने के आदेश दिए गए हैं।कोरोना महामारी पर बड़े स्तर से नियंत्रण होने के बाद भी प्रदेश के 19 जिले रेड जोन घोषित किए गए हैं। जिनमें कानपुर नगर सम्मिलित है। परंतु प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा लाकडाउन अवधि बढ़ाए जाने तथा कानपुर नगर समेत 19 जनपद रेड जोन घोषित हो जाने के बाद भी कानपुर नगर सहित 19 रेड जोन वाले जिलों में केंद्रीय मूल्यांकन 5 मई 2020 से कराए जाने के आदेश जारी किए हैं।जिससे महामारी फैलने की संभावना बढ़ जाएगी और मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जान जोखिम में पड़ जाने की पूरी संभावना है।उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन लाकडाऊन के नियमों तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन भी है।उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया की वह सभी प्रतिबंधों को नजरअंदाज करते हुए मूल्यांकन कार्य कराने हेतु आतुर हैं। दीक्षित ने कहा कानपुर महानगर अत्यधिक संवेदनशील है तथा अधिकांश मूल्यांकन केंद्र हॉटस्पॉट थाने के अंतर्गत हैं।इस लिए रेड जोन वाले क्षेत्रो की स्थिति को देखते हुए मूल्यांकन कार्य स्थगित किया जाए।
हाई स्कूल तथा इण्टर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन से संक्रमित हो सकता है शिक्षक-महामंत्री शिक्षक संघ