कानपुर– कोविड-19 की महामारी के चलते एवं मुस्लिम समाज के रोजा रमजान को देखते हुए जाजमऊ व उन्नाव के आस पास झुग्गी झोपड़ी बस्ती का सर्वे किया गया जिसमें अत्यधिक लोग अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहे ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए!मुस्लिम समाज के लिए रमज़ान में रोजा रखने व रोजा खोलने में कोई परेशानी न हो इसके लिये जरूरतमंद परिवार को इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पहल कर 500 राशन किट विरतण किया गया! इस राशन किट में आटा,आलू,प्याज,मसाला,तेल, बेसन,चना,शक्कर, खजूर इत्यादि सामान दिया गया है।इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी कानपुर जिला अध्यक्ष शाहबाज खान ने कहा है व सभी लोगो के सहयोग से जरूरतमन्द परिवार को रमज़ान का किट उनके घर तक पहुचाने का काम शुरू कर दी है।अध्यक्ष शाहबाज खान ने कहा ने कहा है कि कोविड-19 के चलते जिसमें रमजान माह मुबारक आ गया है गरीब असहाय एवं रोजा रखने वालों के लिए अब रमजान के मुबारक मौके पर 10000 किट वितरण करने का संकल्प लिया है शहबाज खान ने बताया कि जिस परिवार को ईद की ख़ुशी मानने में कोई दिक्कत आएगी तो उन परिवारों को ईद के 8-10 दिन पहले ही उनकी जरूरत का सामान उनके घर तक पहुचाने का काम कमेटी करेगी । रमज़ान के मुबारक मौके पर लोग घर मे इबादत करें , नमाज़ पढ़ें और रब से दुआ करे हमारे मुल्क को इस कोरोना बीमारी से निजात दिला दे। साथ ही सभी लोग सोशल डिटेंशन का पालन करे। जिसमें मुख्य रूप से चांद बाबू उपाध्यक्ष साहब आलम महासचिव आदि लोग उपस्थित थे
राशन किट वितरण के मौके पर कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी, जुम्मन खान रिज़्वी, मो.यूनुस,एहसान खान, इमरान खान (राजा),अब्दुल मजीद ताज,अनवर खान,सरवर हुसैन खान, बरकत खान, मिर्जा आसिफ बेग (नीसु),मोहसिन मेमन ,तबरेज खान और आदि लोग मौजूद रहे!h