कानपुर,कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में, व्यापारियों ,किसानों,मज़दूरों,महिलाओं को आर्थिक परेशानी न हो इस बात को लेकर बैंककर्मी भी अन्य कोरोना योद्धा जैसे सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी आदि की भांति पूरे साहस व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।ये बात कहते हुए आज सपा व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के संयुक्त तत्वाधान में व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने कर्नाटक बैंक माल रोड शाखा के प्रबंधक व पूरी शाखा को धन्यवाद कहते हुए शाल व सम्मान पत्र दिया और साथ ही बैंक कर्मियों की सुरक्षा के लिए मास्क आदि भी दिये।सम्मान पाकर बैंक कर्मी भावुक हो गए और बोले कि हमारी मेहनत को अभी उचित तरीके से सराहा नहीं गया है।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने इस मौके पर कहा की देश के बैंककर्मी भी कोरोना योद्धाओं में से एक हैं।वो इस माहौल में भी हमारी दिनचर्या को सरल और सामान्य बनाए रखने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन उनके योगदान की चर्चा न तो सरकार कर रही है और न ही आम आदमी। इनके जज्बे को सलाम की बहुत जरूरत है। बैंक कर्मी इस विपरीत परिस्थिति में भी निरंतर कार्य कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच भी सैकड़ों ग्राहक रोज बैंक व अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। बैंककर्मी भी अपनी परवाह किए बगैर बैंकों में कार्य कर रहे हैं।कल्पना कीजिये अगर इस वक़्त बैंकें अगर बंद होतीं तो स्तिथि कितनी भयावह होती है।पैसे जमा करने,निकालने,चेक लगाने,एनईएफटी,एटीएम समेत हर काम बिना किसी दिक्कत के चलते रहे।लोकडाऊन का असर समाज में जी रहे हर तबके पर पड़ा है। लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जिनका एहसान है भारतवासियों पर और भारत सरकार पर।पुलिस,मीडिया,डॉक्टर,सफाई कर्मी, बैंककर्मी उनका कर्ज अदा करना भी मुश्किल है।कोरोना वायरस से तो हम जीत जाएंगें बेशक जीत जाएंगे, लेकिन समाज में जी रहे इन मसीहाओं को कभी नहीं भूला जाना चाहिए। जब तक यह लोग हैं तब तक हमारा समाज कितना खूबसूरत है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है।अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी कि 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में कोरोना योद्धाओं के प्रोत्साहन व उनके परिवारों की बेहतरी के लिए के लिए भी अंश घोषित करे भारत सरकार।अभिमन्यु गुप्ता के साथ संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया मौजूद थे।h
बैंक कर्मियों को सम्मानित किया