- परिजनों ने मृतक के तीन दोस्तों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
- घटनास्थल पहुंचे एएसपी ने जांच के दिये निर्देश
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर मजरे टांडा में विगत बारह दिन पूर्व घर से लापता लगभग 24 वर्षीय युवक का हत्यायुक्त शव सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर गांव के बाहर कुएं से बरामद किया है। वहीं घटना की सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उधर पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इतने दिन बीत जाने पर शव पूरी तरह से सड़ चुका है।
जानकारी के अनुसार शिवपुर मजरे टांडा गांव निवासी राम कृपाल का पुत्र अरविन्द पाल विगत 23 अप्रैल को घर से अचानक लापता हो गया था। उधर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। आज सुबह गांव की कई महिलाएं व पुरूष टोलियां बनाकर गांव के आस-पास स्थित कुओं में ढूढ़ रहे थे। तभी एक कुएं में शव दिखाई देने पर गांव में हड़कम्प मच गया। तभी इसकी सूचना किसी ने क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। बारह दिन बीत जाने के चलते शव पूरी तरह से सड़ चुका था। शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चचेरे भाई अमर सिंह पाल ने घटना के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि विगत 23 अप्रैल को गांव के ही दो सगे भाई अमित व सचिन समेत कल्लू पुत्र इंदल घर से बुला ले गये थे। वहीं दूसरी ओर एक मई को मृतक की मां वर्तमान समय में अपने मायके बिहार में रह रही है। उन्हें यह सपना आया था कि उसके पुत्र की हत्या कर दी गयी है। तब से वह लोग अरविन्द की तलाश कर रहे थे। आज सुबह गांव की लगभग तीस से चालीस महिलाएं व पुरूष टोलियां बनाकर शव को गांव के आस-पास कुओं में तलाश कर रहे थे। तभी एक टोली को कुएं में किसी का शव दिखाई दिया। तभी वहां पूरा गांव पहुंच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी। हत्या के बाबत जब जानकारी परिजनों से ली तो उन्होने किसी प्रकार की कोई दुश्मनी न होने की बात बतायी। जबकि पुलिस हत्या के पीछे आशनाई का मामला भी मान रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दोे सगे भाईयों अमित, सचिन समेत कल्लू पुत्र इंदल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।