कानपुर-आज आई०जी० मोहित अग्रवाल कानपुर परिक्षेत्र द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को Video-Conference के माध्यम से लॉक-डाउन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव की किट पहनने का प्रशिक्षण व कोरोना मरीज को हैंडल करने की मॉक-ड्रील प्रशिक्षण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
कमिश्नर सुभाष महादेव बोबडे पहुंचे कांशीराम अस्पताल।कांशीराम अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण । कांशीराम अस्पताल में बनाये गए हैं 15 आइसोलेशन वार्ड । शहर के अस्पतालों में मरीज बढ़ने पर काशीराम में होगा लेवल 2 मरीजो का इलाज। कमिश्नर ने जिम्मेदार अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।