- शब- ए बराअत पर ख़ास अपील , बहुत ही सादगी से मनाई जाए
उन्नाव 7 अप्रैल । काज़ी शहर उन्नाव मौलाना निसार अहमद मिस्बाही, और क़ाज़ी शहर बांगरमऊ इमाम ए ईदगाह सय्यद ज़ियाउल आरफीन ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि आगामी शब - ए- बराअत की रात घरो में रहकर ही इबादत करें।
दोनों काज़ी शहर ने अपील में कहा है कि आगामी 9 अप्रैल दिन जुमेरात को शब-ए-बरात की रात बेहद सादगी से मनाए। उन्होंने कहा कि जत्थे या ग्रुप की शक्ल में कब्रिस्तान हरगिज़ न जाएं।
कोरोना वायरस की वजह से पुलिस व प्रशासन की लगाई हुई पाबन्दियों पर सख्ती से अमल करें।
काज़ी साहेबान के मुताबिक़ इस रात को इबादत अपने अपने घरों पर ही करें। नफिल नमाजें पढ़ें, कुरान मजीद की तिलावत करें। बुजुर्गाने-दीन औलिया-ए-इक्राम और अपने व दीगर लोग जो इस दुनिया से रुख्सत हो चुके हैं, उनको ज्यादा से ज्यादा ईसाले सवाब पहुंचाएँ। कोई जलसा वगैरा न करें। बाहर सड़कों पर कतई न घूमें फिरे। आतिशबाजी जैसे गैर इस्लामी फेल से बचें और इससे परहेज़ करें। कोरोना वायरस के खात्मे के लिए खुसूसी दुआ करें।
लॉक डाउन में पुलिस व प्रशासन का भरपूर सहयोग करें।