कानपुर । आपातकाल के समय पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है । हर कोई जंहा पर है वंही पर रहने की अपील करी गयी है । कोरोना वायरस के डर से हर व्यक्ति अपने घरों में कैद है,लेकिन एक ऐसा विभाग भी है जो इस आपातकाल में भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है । हम बात कर रहे है देश के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट सिस्टम की जो जनता के जरूरत के सामानों की ढुलाई कर रहा है । इस विभाग के सबसे अहम वो लोग है जो गाड़ियों को चला रहे है,जिनका सम्मान करना जरूरी है । दिल्ली से आवश्यक सामान लादकर कानपुर पहुंची पार्सल स्पेशल ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड को आरपीएफ ने फूल देकर उनको सम्मानित किया । इस तरह का सम्मान पाकर ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड फूले नही समाए । पार्सल स्पेशल ट्रेन में कुछ सामान को कानपुर उतारा गया और उसमें कुछ सामान लादकर हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया ।
स्पेशल ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड को आरपीएफ ने फूल देकर उनको सम्मानित किया