शहीद दिवस पर डीएम-एसपी ने बावनी इमली में अर्पित की श्रद्धांजलि


                          शहीद जोधा सिंह अटैया की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते डीएम। 


फतेहपुर। शहीद दिवस पर मंगलवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा अधीनस्थों संग खजुहा ब्लाक के शहीद स्थल बावनी इमली पहुंचे। जहां स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात डीएम-एसपी ने देश को कोरोना से मुक्त कराने के लिए अपना संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग एकजुटता के साथ कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग को जीतें।


बताते चलें कि खजुआ ब्लॉक का शहीद स्थल बावनी इमली ठाकुर जोधा सिंह अटैया सहित 52 क्रांतिकारियों की याद दिलाता है। ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष का ऐसा पवित्र स्थल है जहां 52 क्रांतिकारियों को एक साथ 28 अप्रैल 1858 को फांसी दी गई थी। ब्रिटिश हुकूमत का खौफ यह था कि एक माह से अधिक तक शहीदों के पार्थिव शरीर इस पेड़ से लटके रहे। 3/4 जून 1858 की रात्रि को महाराज सिंह के नेतृत्व में इनको उतारकर गंगाजी में अस्थि विसर्जित किया गया था। मंगलवार को शहीद दिवस के मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य जिम्मेदार अधिकारी बावनी इमली पहंुचे और बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है। इस आपदा से निपटने के लिए सभी को एकजुट रहना होगा। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग को यह देश अवश्य जीतेगा। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाये। उधर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मार्गों पर बेवजह न घूमे और घर पर रहकर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। सभी का सुरक्षित रहना ही इन वीर सपूतों को आपकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।