कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार लॉक डाउन तथा हॉट स्पॉट क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए ,उनको सोशल डिस्टेंसिग के विषय मे बताया जा रहा है ।सभी को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया जा रहा है तथा मेडिकल टीम द्वारा घर घर जाकर लोगो से वार्ता करते हुए सभी लोगो से जानकारी एकत्रित की जा रही है कि उनके घर मे किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी,जुखाम तो नही साथ ही उनके घर या पड़ोस में कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है। इसकी जानकारी डोर टू डोर एकत्रित की जा रही है। जिसके क्रम में आज टीमों द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में यह जानकारी एकत्र की गई।।
शहर के कई क्षेत्रों में कोविड-19 बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया