कानपुर।। अगर आप हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहते हैं और यह सोच रहे हैं कि रात में आप पर पुलिस समेत किसी की नजर नहीं होगी। तो इस ख्याल को मन से निकाल दीजिए. ऐसा इस लिए क्योंकि कानपुर का प्रशासन और पुलिस रात के अंधेरे में भी हॉटस्पॉट पर नजर रख रहा है। रात में होने वाली निगहबानी में प्रशासन का सबसे बड़ा साथी आईआईटी बना है। आईआईटी के इन नाइट विजन कैमरों के माध्यम से रात में भी हॉटस्पॉट पर नजर रखी जा रही है। कानपुर में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, उसे देखते हुए यहां पर हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई है। इन हॉटस्पॉट की हर गली बंद है और इसके आगे के दो किलोमीटर इलाके में भी काफी सख्ती बरती जा रही है। हॉटस्पॉट में किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। यह कवायद इसलिए की जा रही है, जिससे कि कोरोना का संक्रमण और ज्यादा न फैल सके। नाइट विजन ड्रोन से ऐसे हो रही निगहबानी हॉटस्पॉट पर रात में किस तरह से लोगों पर निगाह रखी जा रही है। इसका वीडियो डीएम कानपुर डॉ बीडीआर ने ट्विटर पर शेयर किया। आईआईटी के नाइट विजन ड्रोन कैमरे से बेकनगंज क्षेत्र के विजुअल को इस पोस्ट में दिखाया गया है। जिस तरह से यह नाइट विजन कैमरे काम कर रहे हैं। उसके बाद यह साबित हो गया है कि जो लोग यह सोच रहे हों कि रात में उन्हें कौन देखेगा ऐसे में उन्हें अब सावधान हो जाना चाहिए। रोशननगर हुआ सील किया गया सेनीटेशन उधर, नये हॉटस्पॉट बने रावतपुर के रोशननगर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। यहां पर गलियों के अंदर तक पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा यहां पर सुबह सेनीटेशन अभियान भी चलाया गया। कोरोना संक्रमित मृतक युवक के घर और आसपास के क्षेत्र में सेनीटेशन अभियान चलाया गया। कई लोगों के लिए गए सैंपल इसके अलावा रोशननगर में नया मामला सामने आने के बाद सुबह यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने यहां पर कई लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही सैंपल लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जाएगी। फहीमाबाद के मदरसे में भी की गई जांच वहीं चमनगंज के फहीमाबाद मेें आने वाले मदरसा दारूल उलूम जिया-ए-मुस्तफा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पर पढ़ने वाले बच्चों की जांच की. यहां पर कुल 56 लोगों की जांच की गई, जिसमें 34 बच्चे भी शामिल रहे. इस दौरान पार्षद शिब्बू अंसारी, मोहम्मद आमिर भी मौजूद रहे।
रोशननगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 56 लोगों की जांच की गई