बाँगरमऊ उन्नाव 19 अप्रैल । कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करवाने के उद्देश्य से काज़ी शहर सय्यद ज़ियाउल आरफीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपील की है कि माहे रमज़ान की सारी इबादात घरो में रहकर ही करे और प्रशासन का सहयोग करे ।
जनाब आरफीन ने कहा है कि रमजान उल मुबारक में फ़र्ज़ नमाज़ों के साथ तरावीह की नमाज़ भी घर पर ही अदा करे । उन्होंने ऑनलाइन तरावीह न पढ़ने की हिदायत दी । उन्होंने कहाकि
सहरी के वक्त लाउडस्पीकर से लोगों को जगाने और अशआर पढ़ने का सिलसिला न कायम करें । मस्जिदो के माइक से सिर्फ खत्म सहरी का ऐलान करें। उन्होंने यह भी कहाकि
मस्जिद के इमाम और खादिम वगैरह (जिनकी तादाद पांच से ज़्यादा न हो ) मस्जिद में ही फ़र्ज़ नमाज की तरह तरावीह में कुराने पाक का एहतिमाम करे ।
काज़ी शहर ने बताया कि 6 या 8 दिन में खत्म कुरान का सिलसिला मस्जिद या घरों में हरगिज न कायम करें। उन्होंने
किसी भी किस्म की दावत या इफ्तार पार्टियों से परहेज करने और अपने अपने घरों में रहकर रोजा इफ्तार करने की अपील की । उन्होंने रमजान के मुबारक माह में दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की । काज़ी साहब ने कहा कि मदद के दौरान मुस्लिम या गैर मुस्लिम में फर्क न समझे । उन्होंने खासकर नौजवानों से गुजारिश है बिला जरूरत घर से बाहर न निकलें । ज़रूरत पर यदि निकले भी तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे ।