प्रसपा अध्यक्ष ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी एडवोकेट की अपील, लाकडाउन का कड़ाई से पालन करें 




  • कोरोना हारेगा और हम सब भारतीयों की जीत होगी - सिद्दीक़ी

  • किसी को मुख्य निशाना न बनाए मीडिया, सबके सहयोग की ज़रूरत - सिद्दीक़ी 



उन्नाव ।  नागरिकों से लाकडाउन का कड़ाई के साथ पालन करने की अपील करते हुए कहा कि देश भर में लागू  लाकडाउन का खत्म होना इस बात पर निर्भर करेगा कि हम उसका कितनी कड़ाई के साथ पालन करते हैं।

यह कहना है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सेल के उन्नाव ज़िला सदर ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी एडवोकेट का ।

उन्होंने सियासत जदीद न्यूज़  से कहा

 कि देश भर में लागू लाकडाउन का कड़ाई से पालन करके कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सरकार का पूरा सहयोग करना चाहिए।

ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी एडवोकेट ने यह भी कहा कि वे कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और कोरोना वायरस का यह लाकडाउन हम सबके लिए परीक्षा की घड़ी है।

 

उन्होंने कहा कि लाकडाउन का खत्म होना इस बात पर निर्भर करता है कि हम उसका कैसे पालन करते हैं। 

साबिक़ सभासद ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी ने यह भी  कहा कि कुछ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग मुसलमानों के एक तबक़े को लगातार निशाना बना रहे हैं यह बहुत ही चिंता जनक और दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कोरोना वाइरस और लाकडाउन की इस लड़ाई को हम सबको मिलकर लड़ना है तभी कोरोना हारेगा और हम सब भारतीयों की जीत होगी ।

प्रसपा अध्यक्ष ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग लाकडाउन का पालन कीजिए,घरो में रहिए और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य कीजिए ।

  उन्होंने कहा कि आप लोग अपना बेशकीमती समय क़ुरआन, नमाज़, पुस्तकों को पढऩे में बिताएं इससे आपके ज्ञान व बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी।