कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर नगर ग्रामीण के वरिष्ठ पदाधिकारी मून एंड मार्क्स होटल महाराजपुर कानपुर नगर पहुँचे,जहाँ पर 21 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार सरसौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 20 मरीजों स्वस्थ होने पर घर जा चुके है शेष एक मरीज भी स्वस्थ है जिसकी शीघ्र छुट्टी हो सकती है क्रमशः डॉ0एस0ल0वर्मा, डॉ0 अजीत यादव, डॉ0रमित रस्तोगी, दीपेन्द्र उत्तम,डॉ0अनिल उमराओ, अन्य स्टाफ़ संजेश गुप्ता,भानुवती, कंचन सिंह, शिखा यादव, बद्रीप्रसाद, राम विलास सिंह, अमित तिवारी 14 दिन क्वाटरटाइन होने के पश्चात् सभी सम्मानित डॉ0 अपने अपने परिवार के बीच पहुँचे ! उपरोक्त सभी डाक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ दिन रात डटे रहे कोई भी अवकाश नही लिया कोई परवाह किये बिना सभी मरीजों पर निगरानी रख रहे थे टीमवर्क से काम किया है ऐसे ईश्वर स्वरुप डाक्टर टीम को माला पहना कर स्वागत किया एवं सभी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अशोक यादव, महेन्द्र सिंह यादव (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी), जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, महासचिव राजपाल यादव, राष्ट्रीय सचिव गोविन्द त्रिपाठी स्वामी, राजीव मिश्रा, नरेश चौहान, अमित यादव (एडवोकेट), के0के0 यादव (एडवोकेट), अजय प्रताप, विष्नु यादव,ईशान यादव, कुलदीप (एड), ऐ0के0 सिंह, आकाश प्रजापति, राजकुमार तिवारी,आदि रहे !
प्र0सा0पा0 लोहिया ने कोरोना फाइटर डॉक्टरों का भव्य स्वागत किया