- कोरोना की रोकथाम के लिये किया जागरूक
गुरसहायगंज (कन्नौज)। मंगलवार को उमर्दा क्षेत्र के ग्राम कुड़ीना निवासी दिलीप कुमार राठौर पुत्र विनोद कुमार राठौर कानपुर जनपद के सिविल लाइंस स्थित डीएवी कॉलेज में परास्नातक कला के फाइनल ईयर के छात्र हैं। वर्तमान समय में लॉक डाउन होने के कारण अपने बहनोई शीलू राठौर निवासी मोहल्ला विजय नगर के यहां ठहरे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि नगर निवासी दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव मोहन शुक्ला के मार्ग दर्शन में उन्होने यहां तक की शिक्षा का सफर तय किया है। उन्होेने चित्र के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम व प्रधानमंत्री के द्वारा किये गये लॉक डाउन का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के चित्र के समीप कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताये हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी संदेश दिया है। दिलीप कुमार राठौर ने बताया कि इससे पूर्व में भी वह जनपद स्तर, तहसील स्तर और प्रदेश स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।