- पुलिस लोगों को समझाती नजर आई
कानपुर। पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद शहर में आदेशों की धज्जियां उड़ी। कई क्षेत्रों में चोरी.छिपे दुकान खुलीं तो सड़कों पर वाहनों की संख्या भी ज्यादा रही। शहर के चौराहों पर तैनात पुलिस लोगों को समझाती नजर आई।
मेडिकल स्टोरों मैं सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
मेडिकल स्टोरों मैं सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
बुधवार को कल्याणपुर आवास विकास 3 में चोरी.छिपे दुकान में सामान बिकता दिखा। वहीं दुकानें भी खुली। यहां दूध बेचने के बहाने राशन की दुकानें खुलीं। वहीं कई क्षेत्रों में लॉकडाउन के चलते घरों के बाहर सब्जी के ठेले पहुंचे और लोग खरीदारी करते नजर आए। काकादेव, पांडू नगर, नवीन नगर सभी जगह सब्जी और दूध की दुकानें खुली। जबकि,आर्य नगर ,पी रोड,जवाहर नगर,नवाबगंज मैं पुलिस की सख्ती के चलते दुकानें बंद रही। जबकि हैलट हाँस्पिटल के बाहर कई मेडिकल स्टोरों मैं दवा खरीदने आये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नही दिखे।
पूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन ही कल्याणपुर में सब्जी मंडी लग गई। रामनारायण बाजार में गलियों में फेरी वाले फल बेचते नजर आए। फूलबाग चौराहे पर फेरीवाला रिक्शा पर खीरा.ककड़ी बेचता दिखाई दिया। वहीं माल रोड व फूलबाग क्षेत्र में गलियों में थोड़ी चहल.पहल रही और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। कल्याणपुर पनकी रोड स्थित एक दूध के आउटलेट को पुलिस ने बंद कराया। वहीं चकेरी क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन के आदेशो की धज्जियां उड़ीं। यहां सुबह सड़कों पर भीड़ दिखाई दी। यहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं दिखा। गोविंदनगरए चावला चौराहा पर लोगों का आवागमन बढ़ा। गुरुदेव चौराहे पर पुलिस नदारद दिखी। यहां बिना रोक.टोक के वाहनों का आवागमन जारी है।
शहर में दूध की आपूर्ति पहले से हुई बेहतर
बुधवार को आवागमन को लेकर पुलिस की सख्ती कम हुई तो गांव-देहात से आए दूधियों ने शहर के अलग.अलग हिस्सों में मंडियां बना लीं। इससे ना सिर्फ दूधियों को राहत मिली, बल्कि शहर में दूध की आपूर्ति भी पहले से बेहतर हुई। दूधियों का कहना है की दूध की बिक्री भर से ही उनका परिवार पलता है। वह 2.3 घंटे में दूध की आपूर्ति करके चले जाते हैं। मंगलवार को पुलिस की सख्ती से उनका काफी नुकसान हुआ था।
सुबह 10 बजे तक बैंकों के बाहर जनधन खाताधारक लाभार्थियों की लाइन लगी थी। इन सबके बीच मुख्य सड़क पर सन्नाटा रहा और पुलिस तैनात दिखी। उधर,बैंक ऑफ बड़ौदा बर्रा.2 शाखा के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा।
सुबह 10 बजे तक बैंकों के बाहर जनधन खाताधारक लाभार्थियों की लाइन लगी थी। इन सबके बीच मुख्य सड़क पर सन्नाटा रहा और पुलिस तैनात दिखी। उधर,बैंक ऑफ बड़ौदा बर्रा.2 शाखा के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा।
कुली बाजार में पटकनी पड़ी लाठियां
कुली बाजार में सुबह करीब सात बजे काम की तलाश के लिए दिहाड़ी मजदूरों की भीड़ धीरे.धीरे जुटती गई। इसकी भनक स्थानीय पुलिस को लगी तो एनाउंस करा अपने-अपने घरों को जाने के लिए कहा। एनाउंस के बाद भी लोग नहीं हटे तो पुलिस को हलका बल प्रयोग कर लाठियां पटकनी पड़ीं,जिसके बाद भीड़ अपने.अपने घरों को गई।
कुली बाजार में सुबह करीब सात बजे काम की तलाश के लिए दिहाड़ी मजदूरों की भीड़ धीरे.धीरे जुटती गई। इसकी भनक स्थानीय पुलिस को लगी तो एनाउंस करा अपने-अपने घरों को जाने के लिए कहा। एनाउंस के बाद भी लोग नहीं हटे तो पुलिस को हलका बल प्रयोग कर लाठियां पटकनी पड़ीं,जिसके बाद भीड़ अपने.अपने घरों को गई।