कानपुर- लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने थाना बजरिया क्ष्रेत्र के बकरमंडी में गरीब परिवारों के भोजन का इंतिज़ाम किया है। गरीबो के लिए खाना बनवा कर गुंजन शर्मा ने गरीबो पर आई इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित सुरेंद्र शर्मा फाउंडेशन की ओर से बकरमंडी ढाल और उसके आसपास रहने वाले गरीब लोगों के लिए संस्था की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने जनता रसोई तैयार कर गरीब के खाने का इंतजाम किया है।जिससे क्षेत्र में रहने वाले गरीब रिक्शा चालक मजदूर आदि को भूखा ना सोना पड़े।गुंजन शर्मा ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए जिससे हमारा देश कोरोना को हरा सके।उन्होंने आगे कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है,और जो इसके शिकंजे में आ रहा है उसे अपना निशाना बना रही है,हमें भी उसी तरह अमीर गरीब के भेद भाव को मिटा कर गरीबो को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए।