नगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से मचा हड़कंप



  • नगर के कई इलाके सील


 


कानपुर-कोविड-19 पूरे विश्व में अपना कहर बरपा रहा है जिसके कारण विश्व के कई देशों में लगातार मौत हो रही है,और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है,कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत ने भी अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी थी,परंतु उसके बाद भी कोरोना के नए मामले निकलते आ रहे हैं।पिछले दिनों दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज से निकली जमाअतो के बारे में नगर पहुंची जमाअतो की जानकारी नगर प्रशासन ने शुरू शुरू कर दी थी। नगर पहुंचे जमाअत के लोगों में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक तरफ नगर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए तो वही सघन आबादी क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

 विदित हो कि बीते माह मार्च की 18 तारीख को हजरत निजामुद्दीन से विदेशी लोगों की जमाअत नगर आई थी,जिसको 3 दिन के लिए कर्नलगंज छिपियाना की मस्जिद शेख हुमायूं में ठहराया गया था।जमाअत अपना 3 रोजा प्रोग्राम मस्जिद में पूरा करने के पश्चात 21 मार्च को मरकज हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद के लिए रवाना हो गई,उसके बाद देशभर में हुए लाक डाउन के कारण जमाअत भी कानपुर के मरकज हलीम प्राइमरी मस्जिद में ठहरा दी गई,जमाअत के लोगों में कोरोना संदिग्ध की जांच कराने पर 4 लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।परंतु जिला प्रशासन ने समझदारी दिखाते हुए मामले पर तुरंत नियंत्रण बना लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने कर्नलगंज,चमनगंज, बाबूपुरवा,मछरिया,पटकापुर, आदि क्षेत्र को आधा किलोमीटर पूरे तौर पर सील करके क्वॉरेंटाइन कर दिया है, जिससे जमाअत के लोगों की सेवा में लगे लोगों को चिन्हित कर के उनकी जांच कराई जा सके।

सूत्रों की मानें तो कानपुर में 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव की खबर से शहर की सघन आबादी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था जिससे जिला प्रशासन के साथ क्षेत्रीय पार्षद मुरसलीन खान भोलू ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया।देर रात तक क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की वार्ता जारी रही,जिला प्रशासन ने क्षेत्रीय नागरिको की मदद से जमाअत के लोगो की सेवा में लगे 25 व्यक्तियों की शिनाख्त कर ली है,अब उन कोरोना संदिग्ध की जाँच के लिए जिला प्रशासन ने टीम बना दी है।व क्षेत्र में सैनिटाइजर छिड़काव की व्यवस्था भी करा दी गई है, खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव करा रहा था जिससे क्षेत्र में संक्रमण न फैल सके।