मछरिया के मदरसे में रह रहे थे बिहार के 17 छात्र, आठ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि





कानपुर।। कोरोना वायरस का संक्रमण अब कानपुर शहर को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। मंगलवार को मदरसे में रहने वाले आठ छात्रों में कोराना संक्रमण की पुष्टि के बाद अबतक संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 20 हो गई है। इनमें एक युवक की मौत के बाद रिपोर्ट आई थी, जबकि पहला कोरोना संक्रमित मिला बुजुर्ग मरीज ठीक होकर घर भेजा जा चुका है। बाकी दस कोरोना संक्रमित मरीज पहले से आइसोलशन और आईसीयू में भर्ती है और अब आठ मदरसा छात्रों को क्वारंटाइन सेंटर से कोविड-19 हॉस्पिटल लाने की तैयारी की जा रही है।

शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया स्थित मदरसा शेख हिदायतुल्ला में बिहार के कटिहार जिले के 17 छात्र ठहरे थे। मदरसे में मिले इन छात्रों को स्वास्थ्य टीम और पुलिस ने बाहर निकालकर नारायाणा मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रखा दिया था। दो दिन पहले स्वास्थ विभाग की टीम ने सभी छात्रों के नमूने लिये थे।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब शुरू होने पर इन छात्रों समेत 43 संदिग्धों के नमूने जांच के लगाए गए थे। मेडिकल कॉलेज में सोमवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में 12 छात्रों की रिपोर्ट पर संदेह जताया गया था। इसपर अस्पताल और कॉलेज प्रशासन से विचार करने के बाद 12 नमूनों की दोबारा जांच कराई। मंगलवार दोपहर जांच रिपोर्ट आने पर आठ छात्रों के कोरोना संक्रामित होने की पुष्टि हुई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो आरती लालचंदानी ने बताया कि 43 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें मछरिया स्थित मदरसा के आठ छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जिलाधिकारी और सीएमओ को जानकारी दे दी गई है।