लॉकडाउन के बीच श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई हनुमानजी की जयंती   

  • पनकी मन्दिर मैं बजरंग बली को सिंदूर लगाकर नया चोला चढ़ाया गया  


कानपुर। संकटमोचक हनुमानजी की जयंती बुधवार को पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। लॉकडाउन का असर हनुमान जयंती पर भी दिखाई दे रहा है। इस बार लॉक डाउन के चलते पनकी पंचमुखी,दक्षिणेश्वर,सालासर और किदवई नगर स्थित सोटे बाबा समेत शहर के सभी प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बंद रहे। साथ ही इस अवसर पर होने वाले भंडारे भी आयोजित नहीं हुए। ऐसे में भक्तों ने घरों में ही रहकर संकटमोचक से कोरोना संकट टालने की अर्जी लगाई।
हनुमान जयंती पर मंदिरों में पुजारियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से पूजा.अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रही। पनकी मंदिर के महंत कृष्णदास जी महाराज ने बताया कि जयंती के अवसर पर बजरंग बली को सिंदूर लगाकर नया चोला चढ़ाया गया। लॉक डाउन के चलते इस बार विशेष आयोजन नहीं किया गया सिर्फ साधारण तरीके से पूजा की गई।
घरों में किया सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ

इस बार लोगों ने मंदिरों के बजाय घरों में ही पूजा अर्चना की। सर्वार्थ सिद्धि योग बनने के चलते इस बार हनुमान जयंती का महत्व और भी बढ़ गया। ऐसे में लोगों ने सुबह शुभ मुहूर्त में हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया। साथ ही भोग लगाकर भगवान से मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा।