लॉक डाउन टू से शहर में रहा सन्नाटा, मरीजों की तादाद बढ़ने योगी सरकार ने उठाये सख्त क़दम




कानपुर।। कोरोना वायरस के डर से सरकार ने पूरे देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन  लागू कर दिया जिसको देखते हुय प्रशासन ने आने जाने  के सभी साधन व रास्ते बंद कर दिए और सभी नागरिकों को घर से न निकलने की चेतावनी दे दी गई तथा जो भी व्यक्ति घर ने बाहर निकला तो उस पर कड़ी कायवाही की जायेगी हर मन्दिर, पर्यटक,व हाइवे पर कोई भी व्यक्ति नजर नही आना चाहिये और कोरोना को अपने देश से भगाना चाहिए 14 अप्रैल का लॉक डाउन खत्म होना था लेकिन देश मे कोरोना के मरीजो की सख्या अधिक होने से  सरकार ने दोबारा लॉक डाउन टू 3 मई तक और बढ़ा दिया गया तथा प्रशासन को शक्ति से कानून का पालन करने को कहा गया है और हर व्यक्ति को घर से न निकलने के लिये अपील की गई है जो व्यक्ति लॉक डाउन का पालन नही करते तो उस पर कड़ी से कड़ी कायवाही की जायेगी लॉक डाउन का आज 25 दिन होने को हैं तथा लॉक डाउन टू का नजारा बुधवार को शहर के कई क्षेत्रों में पसरा सन्नटा कई जगह देखने को मिली जैसे कि कन्नौज लखनऊ हाईवे, बिठूर में सुधांशु आश्रम व अटल घाट पर देखने को मिला सन्नाटा। 

वहीँ लॉक डाउन के बावजूद कई इलाकों में कोरोना मरीजो की बढ़ी संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने  सख्त कदम उठाया उठाएं है प्रदेश के 15 जिलों में  उन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट रूप में  चिन्हित किया गया है जहां पर 6 से अधिक मरीज संक्रमित पाए गए हैं हॉट स्पॉट 14 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है इस दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा लेकिन मरीजो की संख्या अधिक होती जा रही इसको देखते हुए सरकार ने 3 मई तक लॉक डाउन टू को बढ़ा दी गया है  जिस एरिया में हॉटस्पॉट लागू है वह पर 3मई तक यही स्थिति रहेगी शहर में  बजरिया,बेगनगंज, कर्नलगंज, बदशाहीनाका,अनवरगंज,आदि क्षेत्रों हॉट स्पॉट शक्ति ज से पालन किया जा रहा है कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नही निकलने दिया जा रहा है उसका नजारा बुधवार को देखने को मिला बजरिया में तथा कर्नलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस बैरिंग केडिंग लगाकर शक्ति से पालन कर रही है।