वाहन चेकिंग अभियान चलाती कोतवाली पुलिस।
गुरसहायगंज (कन्नौज)। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये जारी लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस ने नगर के मुख्य चैराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर चालान किये और लोगों को चेतावनी देकर घर पर रहने की अपील की।
गुरुवार को कस्बा चैकी प्रभारी प्रेम सिंह राजपूत ने पुलिस टीम के साथ नगर के मुख्य चैराहे पर वाहन चेकिंग लगाकर अभियान चलाकर दो पहिया वाहनों के चालान काटे। जबकि दो वाहन चालकों के पास कागज न होने के कारण उनके वाहनों को सीज कर दिया। वाहन चेकिंग के दौरान वेबजह घूमने वालो में हड़कंप मच गया। जिसके चलते चैकी प्रभारी ने वाहन चेकिंग लगाकर वाहनों के चालान कर लाक डाउन का उलंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की।