कानपुर देहात 23 अप्रैल 2020
कोविड-19 के लाॅकडाउन अवधि में जनपद वासियों को दूरभाष पर प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किये जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सीएमओ डा0 राजेश कटियार ने विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की सूची तैयार की गयी।
सीएमओ ने बताया कि डा0 पंकज श्रीवास्तव 9956078358 तैनाती जिला चिकित्सालय अकबरपुर, डा0 प्रियांक विनोद कुमार 8299007362 जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में तैनात है। यह चिकित्सक फिजीशियन है। इसी प्रकार सर्जन डा0 जयवीर सिंह 9415126127, ई0एन0टी0 सर्जन डा0 आरके चैबे 9936982839 तथा इनकी तैनाती जिला चिकित्सालय अकबरपुर है। इसी प्रकार बाल रोग विशेषज्ञ डा0 अवधेश कुमार गुप्ता 9415818616, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 अमित कुमार सक्सेना 9839961894, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 आशीष मिश्रा 8299508883 है इन सभी की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसूलाबाद है। इसी प्रकार अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 गोविन्द प्रसाद 9696416857 जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुखरायां में तैनात है। इसी प्रकार स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 प्रीति 9839928289 जो कि जिला महिला चिकित्सालय अकबरपुर में तैनात हैं। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि लाॅकडाउन के चलते किसी व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से परामर्श लेना चाहता है तो उसे सही जानकारी देे तथा फोन अवश्य उठायेगे तथा लापरवाही क्षम्य नही होगी।
लाॅकडाउन अवधि में दूरभाष के माध्यम से चिकित्सकों से प्राप्त करें परामर्श