कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसीयू में दो और संदिग्धों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा  
 

कानपुर। कोरोना संदिग्धों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसीयू में दो और संदिग्धों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। उनका इलाज न्यूरो साइंस सेंटर केआइसीयू में चल रहा था। इसके साथ ही मरने वाले कोरोना संदिग्धों की सुख्या अब 10 हो गई है। इसमें एक संदिग्ध की मौत के बाद आई रिपोर्ट में वह कोराना पाॅजिटिव मिला था।
हैलट मेटरनिटी विंग के कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो विदेशी समेत छह जमातियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं। इनके नमूने 14 दिन पूरे होने पर लिए गए हैं। वहीं, कोविड.19 हास्पिटल में तीन नए संदिग्ध भर्ती हुए हैं। कोविड.19 अस्पताल में दम तोड़ने वाली कोरोना संदिग्ध महिला समेत पांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है।