उन्नाव । नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व बांगरमऊ विधानसभा प्रत्याशी उमर खान ने कोरोना महामारी के चलते घरों में कैद जनपद के उपनगर गंज मुरादाबाद में गरीबों, मजदूरों तथा जरूरतमंदों में राहत सामग्री बांटी, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लोगों की मदद करके स्वंय को संतुष्टी मिल रही है लोग बहुत परेशान है क्योंकि कोरोना का आईसोलेशन तो हो सकता है लेकिन भूख का नहीं, लोगों में सरकार द्वारा कार्ड रहित राशन का वितरण तेजी से होना चाहिए । ऐसे मे कुछ लोगों द्वारा कोराना को लेकर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है, 23 करोड़ जनसंख्या वाला यह प्रदेश आज कई मूलभूत समस्याओं से गुजर रहा है जो गरीबों पर बहुत भारी पड़ रहा है मैं प्रिंट मीडिया के द्वारा सरकार से मांग करता हूं कि किसानों को ब्याज रहित ऋण दिया जाय व मार्च, अप्रैल का बिजली बिल माफ किया जाय तथा प्रईवेट स्कूलों में बच्चों का अप्रैल, मई, जून की फीस माफ करते हुए बेरोजगारी भत्ता जारी किया जाये । लाकडाउन के चलते आज निजी क्षेत्र के 85 प्रतिशत और 93 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का जीवन घोर संकट में है स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत में बेरोजगारी की दर 23 प्रतिशत से ज्यादा हो गयी है। ऐसे समय में हम सबको मिलकर लोगों का सहयोग करना चाहिए बहुत जल्द हम लोग बांगरमऊ नगर में राहत वितरण का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस कुरैशी व अन्य पदाधिकारी भी थे।