कानपुर।। लॉक डाउन की इस अवधि में किसी को भूखा ना रहना पड़े शासन और प्रशासन का मकसद है कि ऐसे जरूरतमंद लोगों के हित को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की सामग्री के मद्देनजर ऐसे पात्र जिनके राशन कार्ड नहीं बन पाए उन सभी के लिए इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन द्वारा जन सुविधा केंद्रों को खोले जाने के आदेश जारी किए गए है। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त जन सुविधा केंद्रों को आगामी आदेश तक खोले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे पात्र लोग राशन कार्ड जो बनने से रह गए हैं वह लोग अपने राशन कार्ड को बनवा सकें उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी है। कोशिश करें कि आप सभी ज्यादातर घरों से ही अपने मोबाइल से फॉर्म भर सकते हैं यदि इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन सुविधा केंद्रों में जाएं और वहां पर अपना राशन कार्ड बनवा सकते है। हमारा मकसद है कि कोई भी इस संकट की घड़ी में और आगे भी भूखा ना रहे जिसको लेकर यह प्रयास किया गया है।
कोई भी पात्र राशन कार्ड बनवाने से न रहे जाए वंचित,खोले जाएंगे जनसुविधा केंद्र