खीरा निकालने के लिए नदी में कूदा आठ वर्षीय बच्चा डूबा
—गोताखोरों की काफी प्रयासों के बाद भी नहीं मिल सका शव, तलाश जारी


कानपुर ।  महाराजपुर थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय मासूम बच्चे नदी में गिरे खीरे को निकालने के लिए कूद गया। गंगा में खीरे की खोज करते हुए बच्चा डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मद्द से काफी तलाश कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका हैं। कोशिश जारी है। नदी में डूब बच्चे के परिजनों का रो—रोकर बेहाल है।

महाराजपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर चौकी के अंतर्गत किशनपुर गांव में आठ वर्षीय साहिल मंगलवार को गंगा किनारे खीरा—ककड़ी के खेत गया था। यहां पर खीरा तोड़कर वह वापस लौट रहा था, तभी अचानक एक खीरा गंगा नदी में गिर गया। जिसे निकालने के लिए वह खेल—खेल में गंगा नदी कूद पड़ा और गहराई में जाने से डूब गया। यह देख किनारे बैठे लोगों ने जानकारी किशोर के परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए नदी में नाविकों के साथ तलाश शुरु की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

इस बीच पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में डूबे बच्चे की तलाश शुरु कराई। दो घंटे तक तलाश के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला सका। महाराजपुर पुलिस ने बताया कि नदी में डूबे बच्चे की खोजबीन जारी है। गोताखोर रेस्क्यू कर रहे हैं।