अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा निवासी शारदा नगर ने मेहनती समाचार पत्र वितरक, कर्म योगी लक्ष्मी कांत अग्निहोत्री की कर्तव्यनिष्ठा से प्रभावित होकर ,लाक़ डाउन के कारण सादगी से उनका अभिनन्दन करते हुए साल पहनाकर माल्यार्पण किया और 2 माह का एडवांस रुपया दिया और कहा कि सर्दी ,गर्मी ,बरसात सभी सीजनों में बिना किसी नागा के वर्षों से हमारे जगने से पूर्व जिस तरह से हमारा अखबार हमें पहुंचा रहे हैं। उनके इस हौसले को हम सादर नमन करते हैं। आपदा की इस घड़ी में जब लोग जान बचाने के लिए बाहर निकलने से डर रहे हैं, ऐसे समय में भी समाचार पत्र वितरक जिस निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है। कर्मयोगी अग्निहोत्री जी से हमारा वर्षों का रिश्ता है। हम इनके स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की भगवान से प्रार्थना करते हैं।
कर्मयोगी समाचार पत्र वितरक का अभिनंदन