- जनसेवा केन्द्रों द्वारा किसानों से अधिक रूपये वसूली किये जाने पर करे सख्त कार्यवाही, सभी गेंहू क्रय केन्द्रों में एसडीएम करें भ्रमण, सत्यापन के कार्य में लाये तेजी: डीएम
कानपुर देहात 21 अप्रैल 2020
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के चलते जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ अद्यतन रिपोर्ट की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में की। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में सीएमओ को निर्देशित किया कि स्वास्थ से सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे तथा किसी भी सामग्री की कमी नही होनी चाहिए तथा चिकित्सको, नर्सो, सफाई कर्मियों आदि को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करा दे तथा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही मिली चाहिए। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जानी होती है उसे समय से व सही भेजी जाये। वहीं जिलाधिकारी को जिला अस्पताल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बने क्वारंटाइन वार्ड बर्रन यूनिट में 22 बेड है जिसमें सभी बेड फुल है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि ट्रामा सेन्टर में बनाये गये क्वारंटाइन वार्ड को सक्रिय रखे तथा पहलेे से ही डाक्टरों व स्वीपर आदि की ड्यूटी लगा दे। जिला अस्पताल में लगाये गये सीसी टीवी कैमरे की लाइन काट देने पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की हरकत क्षम्य नही की जायेगी तथा जिन लोगों द्वारा इस तरह की हरकत की है उनकी जांच करायी जा रही है तथा जो दोषी पाया जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि संचालित कम्युनिटी किचन में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा खाना बनाने वाले लोगों को मास्क, सेनेटाइजर आदि भी उपलब्ध कराये तथा उनको उपयोग भी कराये तथा समय समय पर निरीक्षण करते रहे। उन्होंने कहा कि जो खाना बनाने में रसोईया लगे है उनके पारिश्रमिक भुगतान का भी ध्यान में रखते हुए समय से कर दे। वहीं ईओ पुखरायां के द्वारा कम्युनिटी किचन की रिपोर्ट की सही जबाव न देने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए सही से रिपोर्ट करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी ने ईओ व डीपीआरओ को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रांे में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए साफ सफाई कराये तथा दवा का छिडकाव भी कराते रहे। वहीं जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम द्वारा गेंहू खरीद की जानकारी ली गयी जिस पर सभी एसडीएम द्वारा बताया गया कि किसानों द्वारा गेंहू क्रय केन्द्रों में गंेहू ला रहे है तथा खरीद हो रही है तथा सभी केन्द्रांे में पानी, साबुन, तौलिया, मास्क, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गयी है तथा किसानों द्वारा इसका पालन भी किया जा रहा है। वहीं खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया है कि किसानों के गेंहू खरीद का सत्यापन का कार्य कम हो रहा है जिससे गंेहू खरीद धीमी है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिस एसडीएम द्वारा गेंहू खरीद का सत्यापन का कार्य होना है उसे अति शीघ्र कर ले तथा गेंहू क्रय केन्द्रों में भी निरीक्षण करते रहे तथा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही मिली चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सुविधा केन्द्रों को भी खोलने के निर्देश दिये गये है तथा अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर देख ले कि किसानों से ज्यादा रूपये तो नही वसूल रहे है तथा ऐसा कार्य वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करे तथा भीड न लगने दे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग अधिकारी को निर्देशित किया कि जो उद्योग चालू होना है उसको पास भी मुहैया करा दे तथा सभी उद्योगों को निर्देशित कर दे कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच, सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य करे तथा गाईड लाइन का पालन अवश्य करवायें। वहीं उन्होंने एसडीएम, ईओ, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो गौ संरक्षण केन्द्र संचालित है उनमें भ्रमण कर देखते रहे तथा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए तथा अभी गेंहू की मडाई का कार्य चल रहा है तथा किसानों से भूसा लेकर भण्डारण कर ले जिससे की आगे कोई दिक्कत न आये। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पंजीकृत मनरेगा मजदूरों को ग्राम पंचायत में ही कार्य दिलाने को लेकर शासन गंभीर है। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि मनरेगा मजदूरों से काम सोशल डिस्टेसिंग के साथ कराये।
इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 बीपी सिंह, सभी एसडीएम, ईओ, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।