कानपुर। कानपुर प्रेस क्लब की ओर से कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए आया आगे। अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई के साथ पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर प्रेस क्लब कोष से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी को सौंपा। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुनील साहू, नीरज अवस्थी, चन्दन जायसवाल, अमन तिवारी, मोहित वर्मा, अमित सिंह, गौरव त्रिवेदी, दीप त्रिवेदी, प्रभात अवस्थी, नीरू मिश्रा, दिलीप सिंह, सूरज शुक्ला आदि उपस्थित रहें।
कानपुर प्रेस क्लब ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार की चेक डीएम को सौंपी