- कानपुर में अब तक 75 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
- जनपद में हॉट स्पॉट इलाकों की संख्या हुई 18
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को देर रात तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 हो चुकी है। इनमें अंतिम मरीज की पुष्टि होने से पहले ही मौत हो गयी है। जबकि पिछले कोरोना ग्रसित मरीज की मौत पिछले सोमवार को हुई थी। इस प्रकार कानपुर में कोरोना पॉजिटिव से ग्रसित दो लोगों की मौत हो चुकी है। दो मौतों व लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक में खलबली मची हुई है।
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुए जलसे में शामिल तब्लीगी जमाती कानपुर प्रशासन की मुश्किले बढ़ा रहे हैं। यहां पर तब्लीगी जमाती व उनके संपर्क में आये और विदेश से आये लोगों में 75 में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि सोमवार को देर रात तक हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि जो अंतिम जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसकी मौत रविवार को रात में हो गयी थी। उसका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ था और अभी आयी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक कल्याणपुर थानाक्षेत्र के रावतपुर पुलिस चौकी के अर्न्तगत रोशन नगर का रहने वाला था। उसे तीन दिन पहले हैलट अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उन्होंने बताया कि अब रोशन नगर को भी हॉट स्पॉट की श्रेणी में रख लिया गया है और पूरे इलाके को सील करते हुए सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि अब तक जनपद में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गयी है। पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत पिछले सोमवार को हुई थी और अभी उसके तीन परिजन अस्पताल में भर्ती हैं जिन्हे कोरोना पॉजिटिव है। आज जिस मरीज की मौत हुई है उसके सभी परिजनों सहित जिनके-जिनके संपर्क में रहा उन सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा। बताया कि कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो की मौत हो चुकी है और सात सही हो चुके हैं। अभी भी 66 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हैलट के कोविड-19 में इलाज चल रहा है।
कानपुर में कोरोना पॉजिटिव से हुई दूसरी मौत