- जनपद में 66 पुरुष और 11 महिलाएं हैं कोरोना पॉजिटिव
- 68 एक्टिव मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज, दो की मौत व सात सही
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित हुई मरकज में शामिल तब्लीगी जमाती प्रशासन की मुश्किलें लगातार बढ़ा रहे हैं। नौ तब्लीगी जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आये अन्य लोग व विदेश से भी आये लोगों में लगातार इस महामारी की पुष्टि हो रही है। मंगलवार को भी एक महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाये तो जनपद में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ऐसे में अब कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 77 पहुंच गयी है। इनमें सात सही हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है, अब बचे 68 मरीजों का हैलट अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें ज्यादातर दिल्ली के तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आये लोग हैं। मंगलवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में बनी कोविड-19 लैब से आयी पहली जांच रिपोर्ट एक 45 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जबकि 76 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो इसके पहले भी दो जांच रिपोर्ट आयी, पहली जांच रिपोर्ट में 17 और दूसरी जांच रिपोर्ट में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इस दूसरी जांच रिपोर्ट में एक मरीज की एक दिन पहले ही मौत हो गयी थी और दूसरे का इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि अब तक जनपद में 77 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें सात सही हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस समय हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में 68 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन 77 मरीजों में 66 पुरुष हैं और 11 महिलाएं हैं। इनमें अधिकांशतः जमातियों के संपर्क में आये हुए लोग हैं। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम के 22 लोग हैं और 60 वर्ष से अधिक चार लोग हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि घरों पर ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें। इसके साथ ही अगर इस वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें, ताकि अन्य किसी को कोरोना से बचाया जा सके।
हॉट स्पॉट इलाकों की संख्या हुई 18
शहर में शासन के निर्देश पर पहले 13 हॉट स्पॉट इलाके घोषित किये गये थे और यह सभी मुस्लिम बाहुल्य वाले क्षेत्र रहें। इसके बाद आ रही जांच रिपोर्टों में रोजाना नये हॉट स्पॉट इलाके बन रहे हैं। नये हॉट स्पॉट इलाकों में रावतपुर का रोशन नगर, किदवई नगर, चकेरी का अशरफाबाद इलाका, ग्वालटोली का सिविल लाइंस इलाका और अनवरंगज भी शामिल हो गया है। किदवई नगर में हालांकि एक ही मरीज मिला है पर वह मरीज रोजाना मॉर्निंग वॉक करता था। ग्वालटोली में छह मरीज और अनवरगंज में पांच मरीज मिले हैं। रोशन नगर में रहने वाला मृतक कोरोना पॉजिटिव प्रापर्टी डीलर था और उसका लोगों से बराबर मिलना जुलना था। इन सभी इलाकों को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम इस इलाके को सेनिटाइजेशन कराने में जुट गया है और बराबर निगरानी की जा रही है।
कर्नलगंज में भी बढ़ी सतर्कता
रोशन नगर में रहने वाले मृतक प्रापर्टी डीलर के इलाके में तो संबंध अच्छे थे ही साथ ही उसकी ज्यादातर रिश्तेदारियां कर्नलगंज थाना क्षेत्र हैं। बताया जा रहा है कि जिस दिन वह अस्पताल में भर्ती हुआ है उसके तीन दिन पहले तक कर्नलगंज इलाके में उसका बराबर आना जाना रहा। प्रापर्टी डीलर की मौत से उसके रिश्तेदारों में खौफ है और पुलिस को भी इस बात की भनक लग गयी है कि कर्नलगंज में उसका बराबर आना जाना था। पुलिस एहतियातन उन सभी लोगों को अंदरखाने चिन्हित करने में जुटी है जहां पर उसका आना जाना था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सूची बना ली है और स्वास्थ्य विभाग को सौंप भी दिया है। जिससे यह सुनिश्चित है मृतक कोरोना पॉजिटिव प्रापर्टी डीलर के सभी नजदीकियों को क्वारंटाइन के लिए उठाया जाएगा। सीएमओ डा. अशोक शुक्ला ने किदवई नगर और रोशन नगर में पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाएंगे और नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। महिला और मृतक के संपर्क में आए उनके स्वजनों को मेडिकल टीम भेजकर क्वारंटाइन कराएंगे।
11 सड़कें हुई बंद
रोशन नगर के प्रॉपर्टी डीलर की मृत्यु के बाद आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है, उसे सीने में दर्द की शिकायत में रविवार को उसे कॉडियोलॉजी लाया गया था, जहां निमोनिया बताने के बाद उसे भी काकादेव के पनेशिया भेजा गया था। अस्पताल का दावा है उसे गेट से ही वापस भेज दिया गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कार्डियोलॉजी के इमरजेंसी कक्ष को बंद कर एचडीयू विंग में नई इमरजेंसी बनाई गई है। साथ ही रोशन नगर को हॉट स्पॉट घोषित कर मृतक प्रापर्टी डीलर के घर जाने वाली 11 सड़कें बंद कर दी गई हैं। जिले में अब 18 हॉट स्पॉट क्षेत्र हो गए हैं।
निजी लैब से एक की हुई पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक संक्रमित की पुष्टि कल निजी लैब की रिपोर्ट से हुई है। हालांकि इसके नमूने लेकर फिर से जांच करायी जाएगी। अनवरगंज निवासी यह कानपुर में तैनात महिला दारोगा का रिश्तेदार है। वहीं डेंजर जोन बन चुके कुली बाजार में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है।
रावतपुर गांव में हुआ खौफ, लगी बल्लियां
रावतपुर गांव के अर्न्तगत आने वाले रोशन नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद पूरे रावतपुर गांव में कोरोना को लेकर खौफ व्याप्त हो गया। लोगों ने डर के चलते मुख्य मार्गों को छोड़कर सभी छोटे रास्तों व गलियों में बल्ली गाडकर रास्ते को बंद कर दिये। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इस तरह की पहल नहीं की गयी पर खौफजदा लोग पहले से ही तैयारी कर ली। लोगों का कहना है कि जब हमारे इलाके बाहरी व्यक्ति आएगा नहीं तो कोरोना से बचा जा सकता है।
- 68 एक्टिव मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज, दो की मौत व सात सही
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित हुई मरकज में शामिल तब्लीगी जमाती प्रशासन की मुश्किलें लगातार बढ़ा रहे हैं। नौ तब्लीगी जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आये अन्य लोग व विदेश से भी आये लोगों में लगातार इस महामारी की पुष्टि हो रही है। मंगलवार को भी एक महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाये तो जनपद में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ऐसे में अब कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 77 पहुंच गयी है। इनमें सात सही हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है, अब बचे 68 मरीजों का हैलट अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें ज्यादातर दिल्ली के तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आये लोग हैं। मंगलवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में बनी कोविड-19 लैब से आयी पहली जांच रिपोर्ट एक 45 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जबकि 76 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो इसके पहले भी दो जांच रिपोर्ट आयी, पहली जांच रिपोर्ट में 17 और दूसरी जांच रिपोर्ट में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इस दूसरी जांच रिपोर्ट में एक मरीज की एक दिन पहले ही मौत हो गयी थी और दूसरे का इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि अब तक जनपद में 77 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें सात सही हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस समय हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में 68 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन 77 मरीजों में 66 पुरुष हैं और 11 महिलाएं हैं। इनमें अधिकांशतः जमातियों के संपर्क में आये हुए लोग हैं। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम के 22 लोग हैं और 60 वर्ष से अधिक चार लोग हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि घरों पर ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें। इसके साथ ही अगर इस वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें, ताकि अन्य किसी को कोरोना से बचाया जा सके।
हॉट स्पॉट इलाकों की संख्या हुई 18
शहर में शासन के निर्देश पर पहले 13 हॉट स्पॉट इलाके घोषित किये गये थे और यह सभी मुस्लिम बाहुल्य वाले क्षेत्र रहें। इसके बाद आ रही जांच रिपोर्टों में रोजाना नये हॉट स्पॉट इलाके बन रहे हैं। नये हॉट स्पॉट इलाकों में रावतपुर का रोशन नगर, किदवई नगर, चकेरी का अशरफाबाद इलाका, ग्वालटोली का सिविल लाइंस इलाका और अनवरंगज भी शामिल हो गया है। किदवई नगर में हालांकि एक ही मरीज मिला है पर वह मरीज रोजाना मॉर्निंग वॉक करता था। ग्वालटोली में छह मरीज और अनवरगंज में पांच मरीज मिले हैं। रोशन नगर में रहने वाला मृतक कोरोना पॉजिटिव प्रापर्टी डीलर था और उसका लोगों से बराबर मिलना जुलना था। इन सभी इलाकों को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम इस इलाके को सेनिटाइजेशन कराने में जुट गया है और बराबर निगरानी की जा रही है।
कर्नलगंज में भी बढ़ी सतर्कता
रोशन नगर में रहने वाले मृतक प्रापर्टी डीलर के इलाके में तो संबंध अच्छे थे ही साथ ही उसकी ज्यादातर रिश्तेदारियां कर्नलगंज थाना क्षेत्र हैं। बताया जा रहा है कि जिस दिन वह अस्पताल में भर्ती हुआ है उसके तीन दिन पहले तक कर्नलगंज इलाके में उसका बराबर आना जाना रहा। प्रापर्टी डीलर की मौत से उसके रिश्तेदारों में खौफ है और पुलिस को भी इस बात की भनक लग गयी है कि कर्नलगंज में उसका बराबर आना जाना था। पुलिस एहतियातन उन सभी लोगों को अंदरखाने चिन्हित करने में जुटी है जहां पर उसका आना जाना था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सूची बना ली है और स्वास्थ्य विभाग को सौंप भी दिया है। जिससे यह सुनिश्चित है मृतक कोरोना पॉजिटिव प्रापर्टी डीलर के सभी नजदीकियों को क्वारंटाइन के लिए उठाया जाएगा। सीएमओ डा. अशोक शुक्ला ने किदवई नगर और रोशन नगर में पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाएंगे और नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। महिला और मृतक के संपर्क में आए उनके स्वजनों को मेडिकल टीम भेजकर क्वारंटाइन कराएंगे।
11 सड़कें हुई बंद
रोशन नगर के प्रॉपर्टी डीलर की मृत्यु के बाद आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है, उसे सीने में दर्द की शिकायत में रविवार को उसे कॉडियोलॉजी लाया गया था, जहां निमोनिया बताने के बाद उसे भी काकादेव के पनेशिया भेजा गया था। अस्पताल का दावा है उसे गेट से ही वापस भेज दिया गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कार्डियोलॉजी के इमरजेंसी कक्ष को बंद कर एचडीयू विंग में नई इमरजेंसी बनाई गई है। साथ ही रोशन नगर को हॉट स्पॉट घोषित कर मृतक प्रापर्टी डीलर के घर जाने वाली 11 सड़कें बंद कर दी गई हैं। जिले में अब 18 हॉट स्पॉट क्षेत्र हो गए हैं।
निजी लैब से एक की हुई पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक संक्रमित की पुष्टि कल निजी लैब की रिपोर्ट से हुई है। हालांकि इसके नमूने लेकर फिर से जांच करायी जाएगी। अनवरगंज निवासी यह कानपुर में तैनात महिला दारोगा का रिश्तेदार है। वहीं डेंजर जोन बन चुके कुली बाजार में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है।
रावतपुर गांव में हुआ खौफ, लगी बल्लियां
रावतपुर गांव के अर्न्तगत आने वाले रोशन नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद पूरे रावतपुर गांव में कोरोना को लेकर खौफ व्याप्त हो गया। लोगों ने डर के चलते मुख्य मार्गों को छोड़कर सभी छोटे रास्तों व गलियों में बल्ली गाडकर रास्ते को बंद कर दिये। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इस तरह की पहल नहीं की गयी पर खौफजदा लोग पहले से ही तैयारी कर ली। लोगों का कहना है कि जब हमारे इलाके बाहरी व्यक्ति आएगा नहीं तो कोरोना से बचा जा सकता है।