कानपुर में दो और मिले कोरोना पाॅजिटिव, अब तक की संख्या हुई दस





कानपुर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने वालों की संख्या दस हो गई है। सोमवार को आई रिपोर्ट में तब्लीगी जमात के एक सदस्य और संपर्क में आए एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अबतक कुल आठ लोग तब्लीगी जमात के सदस्य और एक संपर्क में आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।

वहीं शहर में पहले कोरोना पॉजिटिव मिले बुजुर्ग की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह अब ठीक हो चुके हैं। पाॅजिटिव आई रिपोर्ट वाले कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमात का सदस्य पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज और संपर्की मंधना के रामा मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन हैं। अब दोनों को कोविड 19 के आइसोशन वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होने तब्लीगी जमात के लोगों की तलाश शुरू होन के बाद शहर में भी 31 मार्च की रात कैंट के गोलाघाट, बाबूपुरवा से जमाती पकड़े गए थे। दूसरे दिन मछरिया, घाटमपुर के सजेती, बरीपाल, ग्वालटोली और शास्त्री नगर क्षेत्र से कुल 88 लोगों को पकड़कर क्वारंटाइन किया गया था। इसमें जमाती और उनके संपर्क में आए लोग शामिल हैं। उन्हें हैलट कोविड-19 हॉस्पिटल, उर्सला अस्पताल, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज और मंधना के रामा मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया।

पहले चरण में 31 संदिग्ध की जांच में तब्लीगी जमात के छह सदस्यों कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं दूसरे चरण में 22 संदिग्धों की रिपोर्ट में एक जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया। छह संक्रमित मरीज हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल और एक जमाती सरसौल सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। सोमवार सुबह एसजीपीजीआई लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में बीस वर्षीय तब्लीगी जमात के सदस्य में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बरीपाल क्षेत्र में जमाती के संपर्क में आया 53 वर्षीय अधेड़ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि एसजीपीजीआइ से सोमवार सुबह 35 लोगों की की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें तब्लीगी जमात के सदस्य और संपर्क में आने वाले एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक रामा मेडिकल कॉलेज और दूसरा नारायणा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन है, जल्द ही दोनों को कोविड 19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया जा रहा है।