कानपुर । जिला प्रशासन के निर्देश पर 7 अप्रैल से कानपुर को पूरी तरीके संपूर्ण लॉक डाउन किया गया है शहर में बढ़ते कोरोनावायरस के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों को चिन्हित कर रेड जोन घोषित करते हुए उन्हें सील कर दिया गया तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो जिसको लेकर पूर्णतया मंगलवार से सम्पूर्ण बंदी कर दी गई है यानी आवश्यक वस्तुओं की सामग्री के लिए अब केवल होम डिलीवरी ही लोग कर सकेंगे। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि संपूर्ण बंदी के चलते जो पूर्व की भांति दुकानें खुल रही थी वह कल से बंद रहेंगे और होम डिलीवरी कल से पूरे कानपुर शहर में लागू होगी उन्होंने बताया कि इन होम डिलवरी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे वाहन ट्रक, पिकअप, ठेला आदि के पास की जरूरत नहीं पड़ेगी इन सभी को लिए पूरी छूट दी गई है जिससे यह समय पर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवा सकें भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने इनके लिए कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है डीएम ने बताया कि और स्पष्ट करते हुए कहा कि इन वाहनों के लिए खासतौर पर बड़े वाहनों को दो या तीन लोग भी यात्रा कर सकते हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखना होगा जिससे वह लोग आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए समय पर सामग्री उपलब्ध करवा सकें।
कानपुर को संपूर्ण लॉक डाउन किया गया