कानपुर के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आयी निगेटिव
- 10 दिनों से हैलट के कोविड 19 हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
- दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से खुश हुए डाक्टर, ली राहत की सांस

 

कानपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। एक ही दिन में जहां कानपुर नगर में छह तब्लीगी जमातियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य महकमे समेत जिला प्रशासन में खलबली मच गयी तो वहीं पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज में तेजी से सुधार हुआ है। दूसरी बार आई रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव पाया गया, जिससे इलाज कर रही डाक्टरों की टीम ने खुशी जतायी। इसके साथ ही स्वास्थ्य महकमा भी काफी राहत की सांस ली। हालांकि अभी भी कई जमातियों की रिपोर्ट आना बाकी है और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है।

कानपुर प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी ही चुनौती पूर्ण रहा, हो भी क्यों न, जब जनपद में एक ही दिन में दिल्ली से आये छह तब्लीगी जमातियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय से आई जांच रिपोर्ट के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग फौरन छहों तब्लीगी जमातियों को हैलट के कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती करा इलाज शुरु करा दिया। इधर शनिवार को एक और रिपोर्ट आयी, यह रिपोर्ट कानपुर के पहले कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की थी जो बीते 10 दिनों से कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती है। दोबारा आयी रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव पाया गया और उसकी सेहत में बराबर सुधार हो रहा है। निगेटिव रिपोर्ट आने से इलाज कर रही डाक्टरों की टीम में खुशी छा गयी, हालांकि डाक्टरों की इस टीम के कई सदस्यों को कल ही अलग-अलग होटलों में क्वारंटाइन के लिए रखा गया है।

अमेरिका से आया था पहला कोरोना पॉजिटिव
हैलट के प्रमुख अधीक्षक डा. आरके मौर्या ने बताया कि मैनावती मार्ग की एनआरआई सिटी डायमंड ब्लॉक निवासी 70 वर्षीय विजय नारायण राय और उनकी पत्नी अमेरिका के एरिजोना में रहने वाले बेटे के पास गए थे। वहां से 18 मार्च को लौटकर शहर आए थे। उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी। सूचना मिलने के बाद 24 मार्च को स्वास्थ्य टीम परीक्षण के लिए गई थी तो बुजुर्ग ने इनकार कर दिया था। बाद में स्वास्थ्य टीम दबाव बनाकर बुजुर्ग दंपती को जबरन अस्पताल ले आई थी। दोनों की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गये थे और उसमें बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया कि आज 10 दिन बाद दोबारा उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी, यह हमारे लिए खुशी की बात है और टीम में लगे सभी डाक्टरों की मेहनत सफल हुई।

सीएमओ ने टीम को दी बधाई
शहर के पहले कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने पूरी टीम को बधाई दी है। सीएमओ ने बताया कि बुजुर्ग मरीज की निगरानी जिला महामारी वैज्ञानिक डाक्टर देव सिंह और उर्सला के प्रमुख अधीक्षक डाक्टर शैलेंद्र तिवारी कर रहे हैं। दूसरा नमूना भेजने से पहले एक्स-रे कराया गया, जिसमें फेफड़े पूरी तरह सुरक्षित पाए गए थे। बुधवार को दोबारा थ्रोट और नेजल स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा गया था। लखनऊ केजीएमयू से रिपोर्ट निगेटिव आई है यानि उनमे कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला है। इधर परिजनों को जैसे ही जांच रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना मिली तो वह भी खुश नजर आये। यही नहीं उस परिसर में रहने वाले सभी परिवारों ने भी राहत की सांस ली। बताते चलें कि बुजुर्ग के साथ पांच और परिजनों का जांच के लिए सैंपल लिया गया था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। लेकिन बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव होने से परिसर के सभी लोग दहशत में आ गये थे और मुख्य गेट में ताला लगाकर अपने को घरों पर कैद कर लिये थे।