कानपुर: एक सप्ताह में हैलट में होने लगेगी कोरोना की जांच
कानपुर के हैलट में कोरोना की जांच एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगी। जांच शुरू किए जाने के मद्देनजर मंगलवार को डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ को कोरोना रोगी के लार का सैंपल लेने का तरीका बताया गया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की डॉ. मधु यादव ने हैलट के सर्जिकल सभागार में प्रशिक्षण दिया।

 

हैलट के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या ने बताया कि जांच शुरू किए जाने के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मशीनें व उपकरण उपलब्ध हैं। जांच में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जांच शुरू हो जाने से रोगियों के इलाज में आसानी हो जाएगी।

 

रिपोर्ट के लिए दो-तीन दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं प्रशिक्षण में डॉक्टरों और स्टाफ को डॉ. यादव ने नाक और मुंह से सैंपल लेने की विधि सिखाई। पर्सनल प्रोटेक्शन ड्रेस पहनने और उतारने की विधि भी सिखाई गई। यह बताया गया कि ग्लब्ज और ड्रेस उतारकर जमीन पर फेंकने से भी संक्रमण फैल जाता है।

 

इसे आहिस्ता-आहिस्ता उतारना पड़ता है। हाथ की सफाई और बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की विधि भी सिखाई। संचालन ईएमओ डॉ. विनय कटियार ने किया। इस मौके पर सीएमएस डॉ. रीता गुप्ता, डॉ. प्रेम सिंह आदि मौजूद थे। कार्यशाला में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।