कानपुर । कोरोना वासयर से बचने के लिए सबसे जरूरी सोशल डिस्टेन्स है जिसको लेकर देश को लॉक डाउन किया गया है और देश की जनता को घरों में रहने को लेकर निर्देशित किया गया है ।वही बुधवार को जिलाधिकारी डॉ 0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का औचक निरीक्षण करने के लिए शहर की कई जरूरती सामानों की बाजारों में पहुच कर इसके बारे में जानकारी ली।इस दौरान जिलाधिकारी ने फुटकर दुकानों , सरकारी गल्ले की दुकानों में वितरण हो रहे खाद्यन्न सामग्री जो उसके निर्धारित मूल्यों पर वितरण किया जा रहा है उसकी व्यवस्था का मौका मुआयना करते हुए राशन ले रहे ग्रहको से बात की।वही आम जनता को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही उनको सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के बारे में भी जानकारी दी।उन्होंने राशन ले रहे लोगो से कहा कि भीड़ न लगाएं सुबह से शाम तक वितरण पूरे माह किया जायेगा। वही जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने गलियों का भ्रमण करते गलियों में घूम कर सब्जी बेचने वालों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि आपको 24 घंटे छूट दी गई है कि आप गली मोहल्लों में सब्जी व आवश्यक सामग्री फल भेज सकते हैं केवल इस बात का ध्यान रखें कि आपको भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करना है ।उन्होंने हूला गंज , हरबंस मोहाल क्षेत्र में पैदल निरीक्षण कर एक एक दुकानदारो से बात भी की कि उनको कोई समस्या तो नही है अगर है तो हमें बताए।इस दौरान उन्होंने बाजारों में लोगो को मास्क वितरण भी किया।
जिलाधिकारी ने गलियों में पैदल किया भ्रमण लोगो को जागरूक करने के साथ ही बाटे मास्क