कानपुर:22 मार्च को कोरोना वायरस पर किये गए लॉकडाउन के बाद से शहर की समाजी तन्ज़ीम एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने शहर के चारो ओर गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को खाना बाँटने का काम कर रही है जिसका आज रविवार को 29 वाँ दिन था प्रतिदिन लगभग 2000 लोगो को खाना बाँटा जा रहा राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व मे यह सिलसिला जारी है प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हयात ज़फर हाशमी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदते है उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेम नगर स्थित इन्सानियत के किचन न. 2 पर खाना पकाते है हर दिन अलग अलग किस्म का खाना पकाया जाता है एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने बताया कि एक महीना होने वाला है लाकडाउन का काफी लोगो के पास जमा पूँजी खत्म हो गई है जिनके पास है भी तो वह भी खत्म होने वाली है ऐसे मे जौहर एसोसिएशन द्वारा 29 दिनो से गरीब मजदूर लोगो को खाना तकसीम करना यह बहुत बड़ी बात है अल्लाह ऐसे काम करने वालो से बहुत खुश होता है और उनकी नेकियों मे इज़ाफा करता रहता है संस्था के मिम्बरान की 5 टीमे रेल की पटरी बेकनगंज, मोहम्मदिया अस्पताल रोड,आचार्य नगर,संगीत टाकीज़,लक्ष्मी पुरवा, कोपरगंज,राखीमंडी,शुजातगंज,बेगमपुरवा नई बस्ती,संगवाँ काशीराम कालोनी फेस 2+1,विजयनगर,कमेले वाला कब्रिस्तान,चुन्नीगंज, शुक्लागंज आदि जगहो पर गरीब मज़दूर लोगो को अपने हाथो से खाना वितरण करते हैं हयात ज़फर हाशमी के अलावा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री,हाफिज़ मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इलियास गोपी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सैयद सुहैल,सैफी अन्सारी,साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल,मोहम्मद शहरोज़,एहतिशाम बरकाती,मोहम्मद अबसार,एहसान अहमद निज़ामी आदि लोग इस नेक काम मे पूरी जिम्मेदारी के साथ लगे हुए हैं!
जौहर एसोसिएशन ने 29 वें दिन भी गरीब मजदूर लोगो को खाना बाँटा