ग्रामीण इलाकों में बढ़ी सख्ती, एडीएम फाइनेंस व एसपी ग्रामीण ने क्षेत्रों का किया निरीक्षण

  • बैंकों व घरों से निकलने वालों को दी चेतावनी, कराया लॉक डाउन का पालन



कानपुर । जनपद में 24 घंटों से कोरोना केसों के मिलने का सिलसिला जारी है। बढ़ते हुए पॉजिटिव केसों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सख्ती बढ़ा दी गई। सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों व बिना काम के घूमने वालों को निरीक्षण करने निकले एडीएम फाइनेंस व एसपी ग्रामीणों निकले। उन्होंने बिधनू इलाके का जायजा लेते हुए लोगों को लॉक डाउन की पालन करने की हिदायत दी।  

जनपद में बीते 24 घंटों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। इसी को लेकर अब जिला और पुलिस प्रशासन लॉक डाउन में कोई भी ढिलाई नहीं देना चाहती। अभी तक कानपुर नगर की सीमा में आने वाले इलाकों को फुल लॉक डाउन की श्रेणी में रखा गया था और जो ग्रामीण इलाके थे उनमें कुछ राहत दी जा रही थी। बढ़ते केसों के चलते अब ग्रामीण इलाकों में भी सख्ती बढ़ा दी गई है।

इसी कड़ी में एडीएम फाइनेंस विनोद पांडेय व एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह बिधनू कस्बे पहुंचे और बैंकों में लगी भीड़ के बीच जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। अफसरों ने कहा कि लाइन में लगकर महामारी से बचा जा सकता है और सख्त हिदायत दी कि दूरी बनाकर ही आवश्यक कार्य करें। बाजार के पास बिना काम के आ रहे लोगों को रोककर उन्हें बिना काम के घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी और चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा किया तो कार्यवाही की जाएगी।

बिधनू पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आप अपने थानाक्षेत्र में ध्यान रखे कि कोई भी बिना काम के बाहर न निकले अगर बाइक में दो लोग है तो उन पर तुरंत कार्यवाही की जाए और बिना मास्क के कोई भी बाहर न निकले लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए। एडीएम फाइनेंस की सख्ती देख बिधनू पुलिस ने चौराहों पर बिना काम के घूम रहे लोगों को लाठियां पटकते हुए दौड़ाया और जगह जगह वाहन चेकिंग भी चलाई गयी। एडीएम फाइनेंस व एसपी ग्रामीण बिधनू कस्बें के साथ ही अन्य चौकी क्षेत्रों में पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और चौकी इंचार्ज को लॉक डाउन के कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया है।

एडीएम फाइनेंस ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरह से पालन नही किया जाता है जिससे यहां पर भी कोरोना फैल सकता है। अभी जनपद के ग्रामीण इलाके इसकी चपेट में नही आये हैं और हमारी कोशिश भी है कि यह इलाके सुरक्षित बने रहें। यही कारण है कि इन इलाकों के भी शक्ति करने की जरूरत है।